अबोहर 19-8 -21 को श्री रोशनलाल जैन सर्वहितकारी विद्या मंदिर में संस्कृत सप्ताह का आयोजन वीरवार को संपन्न हुआ ।इसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।सभी बच्चों को छोटे -छोटे शब्दों और वाक्यों का अभ्यास संस्कृत में कराया गया ।वंदना सत्र में बच्चों के द्वारा संस्कृत श्लोक, संस्कृत गीत ,संस्कृत नाटक ,संस्कृत कहानी आदि का मंचन किया गया।
विद्यालय में अलग से संस्कृत कक्ष भी बनाया । जिसमें संस्कृत की पुस्तकें,संस्कृत चार्ट इत्यादि पठान सामग्री उपलब्ध होगी स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती किरण तिंना जी ने बच्चों को बताया कि संस्कृत भाषा भारतीय संस्कृत को समझने का सर्वश्रेष्ठ साधन है और स्कूल के चेयरमैन धनपत सियाग ने संस्कृत सप्ताह में संस्कृत भाषा अभ्यास में विशेष भूमिका निभाई।









































